1- गोरखपुर में राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने UP के पहले आयुष विश्वविद्यालय का किया लोकार्पण. इस दौरान उन्होंने कहा- गोरखपुर में तेजी से विकास हो रहा है. ये विश्वविद्यालय प्राचीन संस्कृति का केंद्र है. मुझे बताया गया कि 100 से अधिक आयुष कॉलेज यहां से जुड़ गए हैं. अब यहां रिसर्च पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा.
……………………………………………………..
2- एम्स गोरखपुर के दीक्षा समारोह को राष्ट्रति द्रौपदी मुर्मु ने किया संबोधित. कहा- चिकित्सा लोगों के साथ देश सेवा का माध्यम है. स्वस्थ नागरिक राष्ट्र की उन्नति में भागीदार होते हैं. वहीं, उन्होंने डॉक्टरों से किया वंचित समुदायों के लिए काम करने का आग्रह.
……………………………………………………………….
3- गोरखपुर में CM योगी का बयान. कहा- सरकार ने तय किया है कि जहां आयुष पद्धति का अभी कोई महाविद्यालय नहीं है, उन मंडलों में भी एक-एक कॉलेज स्थापित करेंगे. हर जिले में आरोग्यता के लिए एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनेगा, जो कम से कम 100 बेड्स का होगा.
………………………………………………………………..
4- UP में पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच सरकार ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए है सक्रिय. पंचायतों के पास केंद्रीय और राज्य वित्त आयोगों से मिले 4033.84 करोड़ रुपये. जलापूर्ति, स्वच्छता और सार्वजनिक सेवाओं के विकास पर खर्च की जाएगी ये धनराशि.
………………………………………………………………
5- मुजफ्फरनगर में ग्राम पंचायत परिसीमन की शुरू हुई तैयारी. प्रशासन ने नगर पालिका में शामिल गांवों की आबादी का किया आकलन. जिससे 2026 में लगभग 487 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने की है संभावना. ग्राम पंचायतों के नगर पालिका में शामिल होने से मतदाताओं पर पड़ेगा प्रभाव.
…………………………………………………………………..
6- गर्मी की छुट्टी के बाद आज UP के 75 जिलों में सुबह 8 बजे हंसते-खेलते स्कूल पहुंचे छात्र. लखनऊ में टीचर्स ने बच्चों को तिलक लगाकर बरसाए फूल. बिस्कुट, चॉक्लेट औऱ स्टेशनरी देकर किया स्वागत. बच्चों से कहा- ‘वेलकम बैक’.
………………………………………………………….
7- UP सरकार 2025 में पर्यटकों की संख्या 1.3 बिलियन पहुंचने की जता रही उम्मीद, जो इसकी पर्यटन अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय वृद्धि के हैं संकेत. ये 2024 की तुलना में होगी 100 प्रतिशत की वृद्धि. जब राज्य में दर्ज की गई थी 650 मिलियन पर्यटकों की आमद.
………………………………………………………….
8- लखनऊ में ADG अभियोजन दीपेश जुनेजा का बयान. कहा- 1 जुलाई 2023 को शुरू किया गया ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ गेम चेंजर साबित हुआ है, जिसके कारण जुलाई 2023 से मध्य जून के बीच 97,158 अपराधियों को सजा मिली है. 1,14,029 पहचाने गए मामलों में से 74,388 मामलों का निपटारा किया गया.
…………………………………………………………..
9- नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर झट्टा और सुल्तानपुर गांव के पास बनेंगे 2 नए अंडरपास. छात्र शक्ति कंपनी को निर्माण का जिम्मा मिलने के बाद अनुमति का है इंतजार. डाया फार्म तकनीक का होगा इस्तेमाल. इन अंडरपासों से 20 गांव और 38 सेक्टरों को होगा फायदा. परियोजना पर खर्च होंगे 181 करोड़ रुपये.
…………………………………………….
10- लखनऊ में 4 से 6 जुलाई तक 3 दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन. उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने महोत्सव में आम की विशिष्ट किस्मों को प्रदर्शित करने का अधिकारियों को दिया निर्दैश. उन्होंने किसानों के आम को महोत्सव तक लाने-ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की भी कही बात.
………………………………………………………..
11- कालीन नगरी भदोही में धूमधाम से मनाया गया जिले का 32वां स्थापना दिवस. आयोजित सेमिनार को भदोही निर्माण आंदोलन के नेता रंगनाथ मिश्रा ने किया संबोधित. कहा- तत्कालीन CM मुलायम सिंह ने जिले की घोषणा तो कर दी थी. लेकिन प्रारंभिक विकास के लिए कोई आर्थिक सहायता नहीं दी थी.
…………………………………………………………………..
12- मथुरा के गोवर्धन मुड़िया मेला में 70 से 80 लाख श्रद्धालुओं के आने का है अनुमान. 4 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगा गोवर्धन मुड़िया मेला. सुरक्षा के लिए 3 हजार पुलिसकर्मी किए गए तैनात. 21 जोन और 62 सेक्टर में बांटा गया पूरा मेला परिसर. 21 किलोमीटर क्षेत्र में फैले गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करेंगे श्रद्धालु.
………………………………………………………………………
13- प्रयागराज में दलित नाबालिग लड़कियों ने ATS की पूछताछ में बताए अहम राज. बताया- मेरी जैसी वहां और लड़कियां और बच्चे थे. सबको उर्दू-फारसी सिखाई जाती थी. देश के खिलाफ भड़काने वाली बातें होती थीं. कहते थे- मुस्लिमों पर जुल्म हो रहा है. तुम्हें बदला लेना होगा. मुझे मुस्लिमों की तरह रहना और नमाज अदा करना सिखाते थे.
…………………………………………………………..
14- मुजफ्फरनगर में पुलिस ने जाली करेंसी गिरोह का किया खुलासा. पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार. दोनों के पास से 15 लाख से अधिक की नकली करेंसी, नोट छापने के उपकरण और एक कार बरामद. गिरोह का मुख्य आरोपी अभी है फरार. आरोपियों ने बताया यू-ट्यूब से सीखा नकली नोट बनाने का तरीका.
………………………………………………………….
15- नोएडा में पुलिस ने NCR में गांजा बेचने वाले एक गिरोह का किया पर्दाफाश. मामले में 4 तस्करों को किया गया गिरफ्तार. आरोपियों के पास से 30 लाख का 108 किलो गांजा बरामद. पूछताछ में आरोपियों ने ओडिशा से ट्रेन में इन्वर्टर की खाली बॉडी में गांजा लाकर बेचने की बताई बात.
……………………………………………………………….
16- AIR LORA मिसाइल के अधिग्रहण का मूल्यांकन कर रही इंडियन आर्मी. इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने इस मिसाइल को किया डेवलप. ये एक लॉन्ग-रेंज आर्टिलरी मिसाइल है, जो सटीक स्ट्राइक सामरिक मिसाइल का एक डीप स्टैंड-ऑफ वैरिएंट है. इससे सटीक हमला करने की क्षमता में होगा और भी ज्यादा विस्तार.
……………………………………………………………
17- विदेश मंत्री S जयशंकर ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावे को किया खारिज. उन्होंने बताया पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आर्थिक युद्ध. कहा- पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया, जिसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान ने सीजफायर की गुजारिश की.
……………………………………………………………..
18- विदेश मंत्री S जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए दुनिया से एकजुट होने का किया आह्वान. कहा- आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए और न ही उन्हें परोक्ष रूप से इस्तेमाल करने की इजाजत दी जानी चाहिए. वहीं, उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की कही बात.
…………………………………………………………………….
19- इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत. असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेटने ने की तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के चयन की पुष्टि. हालांकि, 2 जुलाई से शुरू हो रहे एजबेस्टन टेस्ट में उनकी अंतिम भागीदारी को लेकर टीम प्रबंधन ने अब तक नहीं लिया कोई फैसला.
…………………………………………………….
20- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बिजनेस की दुनिया में रखा कदम. सिराज ने हैदराबाद में खोला अपना पहला रेस्टोरेंट. जिसका नाम रखा ‘जोहारा’. रेस्टोरेंट खोलने के बाद सिराज बने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के स्पेशल क्लब का हिस्सा. जिन्होंने खाने की दुनिया में आजमाया हाथ.
………………………………………………………………