लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें. इसके लिए CM योगी ने ‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ चला रखी है. इसको लेकर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सीएम युवा योजना को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की बात कही है. साथ ही कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक ऋण प्रदान करें. इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि ये योजना युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने में सहायता प्रदान करती है. प्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण औऱ अन्य सहयोग प्रदान कर उन्हें रोजगार की दृष्टि सशक्त बनाने पर जोर दे रही है. साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि बैंकों को कर्ज के आवेदनों का गहनता से अध्ययन करना चाहिए. साथ ही उनता ही ऋण देना चाहिए, जितना व्यवसाय के उचित हो.
क्या है ‘मुख्यमंत्री युवा योजना’?-
उत्तर प्रदेश की सरकार ने युवाओं को अपना व्यवसाय खड़ा करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ संचालित कर रखी है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार युवाओं को अपना खुद का रोजगार शुरू करने के लिए उनकी सहायता करती है. अगर कोई युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहता है तो प्रदेश सरकार उसे अपने खुद के पैरों पर खड़े होने के लिए ब्याज मुक्त लोन की उपलब्ध कराती है. जिससे व्यक्ति को व्यवसाय की शुरुआत में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इतना ही नहीं, अगर कोई युवा प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार शुरू करना चाहता है तो, प्रदेश सरकार इसके लिए उसे व्यवसाय से संबंधित पशिक्षण भी दिलाने में सहायता करती है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा योजना में भी अन्य कई बदलाव भी किए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा इस योजना जुड़कर इसका लाभ उठा सकें. साथ ही व्यवसाय में सफल होने पर अन्य युवाओं को रोजगार दे सकें.
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ का उद्देश्य-
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के शिक्षित और कुशल युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर उपलब्ध कराना है. ये योजना युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है और इसके लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जिससे व्यवसाय के इच्छुक युवा अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकें. ‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ उद्यमिता को बढ़ावा देती है. इससे आर्थिक विकास में भी काफी योगदान होता है. ये योजना युवाओं का कौशल विकास, उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण और विजनेस के लिए वित्तीय ऋण की सहायता प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करती है. इसके अलावा ये युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर अपने पैरों पर होने के लिए आवश्यक जानकारी और कौशल से लैस करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में सहयता करती है. वर्तमान में इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को ऋण, सब्सिडी और अन्य कई तरह की वित्तीय मदद मिल रही है, जिससे वे अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी इससे जोड़ सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ की शुरुआत-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत 15 सितंबर 2018 को की थी. ये योजना के प्रदेश के बेरोजगार युवाओ को वित्तीय सहायता और अन्य तरह का सहयोग प्रदान करके उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए है. इस योजना के तहत प्रदेश सरकार पात्र युवाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 5 लाख से 25 लाख तक का लोन की प्रदान करने की व्यवस्था कराती है. लोन की धनराशि निर्धारित शर्तों को पूरा करने वाले पात्र युवाओं को दी जाती है. ये लोन रियायती व्याज दर का होता है, जो कि 6 प्रतिशत प्रति वार्षिक की दर से उपलब्ध कराया जाता है, जो अन्य बैंकों की मौजूदा दरों से बेहद कम है. इस ऋण का इस्तेमाल प्लांट लगाने, मशीनरी खरीदने और कच्चा माल क्रय करने के लिए किया जा सकता है.
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ का लक्ष्य-
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उद्यमिता से जोड़ने के लिए ये योजना संचालित की गई है. इस योजना का उद्देश्य हर युवा को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सशक्त करना है. इस योजना का लक्ष्य अगले 10 सालों में 10 लाख युवाओं के स्वरोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराना है. उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय के अनुसार इस योजना के तहत 16 मई 2025 तक लगभग 2,44,045 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से करीब 1,10,105 आवेदनों को बैंकों को भेजा गया है. इनमें से 53,649 आवेदनों को ऋण के लिए स्वीकृति भी मिल चुकी है. इसके अलावा 39,835 युवाओं को अब तक लोन भी वितरित किया जा चुका है.
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ के फायदे-
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ के तहत युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर मिलता है. इसके लिए उन्हें ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है. इसके अलावा डिजिटल लेनदेन को भी बढ़ावा मिलता है. ‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ के अंतर्गत हर साल 1 लाख युवाओं को खुद के रोजगार से जुड़ने के लिए उन्हें तैयार किया जाता है, जिससे 10 साल में 10 लाख आत्मनिर्भर युवा तैयार हो सके औऱ उनसे रोजगार के अवसर पैदा हो सकें और वो अन्य बेरोजगार युवा को खुद के रोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिकी का हिस्सा बन सकें. मुख्यमंत्री युवा योजना के जरिए युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने का बेहतर अवसर मिलता है. इसके लिए योग्य और पात्र युवा को अपना उद्योग खड़ा करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन मिलता है. इससे उन्हें अपना व्यवसाय बिना बाधा और परेशानी के संचालित करने में आसानी होती है. शुरूआती लोग के सफल आदायगी के बाद वही लाभार्थी 7 लाख 50 हजार तक का लोन पाने के लिए दूसरे चरण का पात्र बन जाता है. वहीं, प्रदेश सरकार लाभार्थियों को उनके रुचि के अनुसार बिजनेस की शुरूआत करने के लिए प्रशिक्षण, सॉफ्ट कौशल विकास और व्यवसाय इन्क्यूबेशन की मदद भी करती है.
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ की मुख्य बातें-
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ उत्तर प्रदेश में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करती है. इस योजना का लाभ 21 के युवा से लेकर 50 साल के व्यक्ति तक की मिलता है. इस ऋण से उन्हें खुद का बिजनेस स्थापित करने में मदद मिलती है. इस योजना से हर साल 1 लाख लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाता है. लक्ष्य है कि 10 साल में 10 लाख युवाओं और लोगों के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं. इसके लिए युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्याज मुक्त ऋण का प्रबंध किया जाता है. इस लोन को लौटाने की शर्तें भी काफी आसान हैं. प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना की लागत का 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दिया जाता है.
जरूरी दस्तावेज-
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ के आवेदक के पास आधार कार्ड और जन्म तिथि लिखा हुआ मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र होना चाहिए. आवेदन कर्ता के इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके उसके पास जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) और आवेदक का फोटो होना चाहिए.
आवेदन करने की प्रक्रिया-
‘मुख्यमंत्री युवा योजना’ का लाभ लेने के लिए आवेदक को उद्योग एवं व्यवसाय संबर्धन निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद उसके सामने होम पेज खुल जाएगा. उसके बाद होम पेज पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा. फिर होम पेज पर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का विकल्प नजर आएगा. अब इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा. पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई सभी सूचनायें अनपी मेल आईडी, जिला, प्रदेश और योजना का नाम भरना होगा. सभी तरह की बॉक्स भरने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आवेदन पूरा हो जाएगा.