जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती और तस्करों की हिंसक प्रतिक्रिया फिर सामने आई है. 17 मई 2025 की रात जौनपुर के खुज्जी मोड़ पर गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई हिंसक मुठभेड़ में एक तस्कर मारा गया, जबकि दो घायल हुए. इस मुठभेड़ में एक पुलिस सिपाही बलिदान हो गए. गौतस्करों का पीछा कर रहे सिपाही को तस्करों ने गाड़ी से कुचल दिया.
जौनपुर में ताजा मुठभेड़: एक सिपाही बलिदान, तस्कर ढेर
17 मई 2025 की रात करीब 11:50 बजे, जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में खुज्जी मोड़ पर पुलिस टीम, थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में, आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन (नंबर UP 65 PT 9227) में गौ तस्कर पशुओं को लेकर वाराणसी की ओर जा रहे हैं. पुलिस ने पिकअप को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार सिंह (34) पर गाड़ी चढ़ा दी और भागने लगे. गंभीर रूप से घायल दुर्गेश को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां 18 मई की सुबह 00:46 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
गौ तस्करों को रोकने में सिपाही दुर्गेश सिंह की जान चली है ।
गौ माता की रक्षा के लिए दुर्गेश सिंह ने दे दिया अपना बलिदान,
गौ-तस्कर सलमान मुठभेड़ में मारा गया, नरेंद्र यादव, गोली यादव के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार।
यूपी के जौनपुर में सिपाही दुर्गेश सिंह चेकिंग कर रहे थे तभी वह… pic.twitter.com/B46BKgANZB
— Rohit Tripathi journalist (@rohitt_tripathi) May 19, 2025
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तस्करों का करीब 60 किलोमीटर तक पीछा किया, जो वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के ताला बेला गांव तक चला. तस्करों ने पिकअप छोड़कर दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चंदवक की ओर भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उन्हें घेरा, तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुथरापुर कोटवा, जलालपुर, जौनपुर का 24 वर्षिय गौतस्कर सलमान सीने में गोली लगने से ढेर हो गया. जबकि दो अन्य तस्कर, चौबेपुर, वाराणसी निवासी नरेंद्र यादव और टड़िया, चंदौली निवासी गोलू यादव के पैरों में गोली लगी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन अन्य तस्कर राहुल यादव, राजू यादव, और आजाद यादव फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि यह घटना जौनपुर में गौ तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा थी. उन्होंने कहा, पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की, और इस मामले में चंदवक थाने में पिकअप और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पहले की घटना ने बढ़ाई थी सतर्कता
यह मुठभेड़ जौनपुर में गौ तस्करों की हिंसक गतिविधियों की एक और कड़ी थी. इससे पहले 14-15 मई 2025 की रात, जलालपुर थाना क्षेत्र के पराउगंज चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों पर गौ तस्करों ने जानबूझकर पिकअप से टक्कर मारी थी. प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल हुईं और उनका इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. इस घटना के बाद जौनपुर पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया, जिसके तहत खुज्जी मोड़ पर 17 मई को चेकिंग हो रही थी.
जौनपुर में गौ-तस्करों से मुठभेड़
मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल शहीद,एक तस्कर ढेर
चौकी प्रभारी प्रतिमा सिंह गंभीर रूप से घायल – ट्रामा सेंटर में भर्ती
तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी@jaunpurpolice @Uppolice #Jaunpur #PoliceEncounter #UPPolice #MartyrConstable #GauTasakari… pic.twitter.com/TUXXV5FRZE
— News1India (@News1IndiaTweet) May 18, 2025
यूपी में हाल की अन्य गौ तस्करी मुठभेड़ें
जौनपुर की ताजा घटना यूपी में गौ तस्करी के खिलाफ चल रहे ‘ऑपरेशन गो तस्कर’ का हिस्सा है। पिछले कुछ महीनों में, पुलिस ने कई मुठभेड़ों में तस्करों को गिरफ्तार किया और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया। यहाँ हाल की कुछ प्रमुख घटनाएं हैं:
- लखीमपुर खीरी में गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी के साथ पुलिस मुठभेड़
17 मई 2025 को थाना भीरा क्षेत्र में गोकशी के फरार आरोपी गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी.जवाबी फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, और एक खोखा कारतूस बरामद किया था. गुड्डू के खिलाफ 18 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह 8 मई से गोकशी के मामले में फरार था. इस मामले में तीन अन्य आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं.</#SPKheri के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना भीरा पुलिस द्वारा, गौवध की घटना का सफल अनावरण कर 01 अंतर्राज्यीय अपराधी गुड्डू उर्फ आलम कुरैशी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। #UPPolice pic.twitter.com/Q3dh2A6BWq
— KHERI POLICE (@kheripolice) May 17, 2025
>
- शाहगंज, जौनपुर में 15 मई को गौ तस्कर शादाब गिरफ्तार
15 मई 2025 को शाहगंज पुलिस ने मुठभेड़ में गौ तस्कर शादाब को गिरफ्तार किया. उसके पास से 70 किलो प्रतिबंधित गोमांस और एक तमंचा बरामद हुआ. शादाब की निशानदेही पर उसकी सहयोगी रुबाना को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 50 किलो गोमांस बरामद हुआ. शादाब ने कबूल किया कि वह आवारा गाय-बछड़ों को पकड़कर काटता और मांस बेचता था. इस तस्करी में नौशाद, पप्पू, दिलशाद, इरशाद, और रुबाना उसकी मदद करते थे.</जौनपुर
थाना शाहगंज पुलिस टीम के साथ गौ तस्कर की हुई पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर के पैर में लगी गोली..
तस्कर गिरफ्तार.
अभियुक्त से पूछताछ पर एक अन्य अभियुक्ता को भी किया गया गिरफ्तार.
डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में हुई कार्यवाही…@jaunpurpolice @Uppolice pic.twitter.com/vKI8JX9hie
— 🇮🇪 Ajay Kumar Dwivedi (Journalist)🇮🇪 (@AjayDwi65357304) May 15, 2025
li>
- रामपुर में गौ कशी का आरोपी फईम मुठभेड़ में गिरफ्तार
8 मई 2025 को रामपुर की सिविल लाइन पुलिस ने गौकशी के आरोपी फईम को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था. फईम ने गौवंश को काटकर उसके टुकड़े एक खाली प्लॉट में फेंक दिए थे. मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने मौके से मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस, और पशु काटने के उपकरण बरामद किए थे.रामपुर थाना सिविल लाइन पुलिस की तीन गोकशों से मुठभेड़, सिविल लाइन इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने मय टीम मुढभेड में 03 गौकश अभियुक्तों (घायल) को किया गया गिरफ्तार |@rampurpolice @Uppolice pic.twitter.com/AHXIkMqchF
— India News UP/UK (@IndiaNewsUP_UK) May 14, 2025
- जौनपुर में पिछले आल तीन तस्कर गिरफ्तार हुए थे
पिछले साल 16 दिसम्बर को जौनपुर पुलिस ने चार गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ में राहुल यादव को घायल कर गिरफ्तार किया. अन्य तीन तस्कर आजाद यादव, उस्मान, और अरमान को भी पकड़ा गया. पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा, वाहन, और दो गोवंश बरामद किए. मुठभेड़ में खुटहन थानाध्यक्ष के बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी थी. - जौनपुर मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर दिलशाद को गिरफ्तार
पत्रिका की खबर के मुताबिक 11 दिसंबर 2024 को सराय ख्वाजा और खेतासराय थानों की पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गौ तस्कर दिलशाद को गिरफ्तार किया गया था. उसके पैर में गोली लगी, और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलशाद के खिलाफ गो तस्करी सहित 14 मुकदमे दर्ज थे. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, तमंचा, और कारतूस बरामद किए. उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.