भारतीय सेनाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान और उसके आतंकियों पर करारा प्रहार किया. जिसके बाद चारों तरफ हमारी सेनाओं के प्रराक्रम की सराहना हो रही है. लेकिन भारत में रह रहे कुछ ऐसे गद्दार हैं, जो लगातार भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थित पोस्ट कर सेना व देश का मनोबल गिरा रहे हैं. यूपी पुलिस ने ऐसे 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 40 राष्ट्र विरोधी पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है. पुलिस इन हैंडल यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.
हैरान करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान समर्थित पोस्ट करने वाले लोग खाते भारत का हैं, रहते भी भारत में ही हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो तो सबसे पहले पहुंच जाते हैं. लेकिन फिर भी इनके दिल में पाकिस्तान के लिए जबरदस्त प्रेम भरा हुआ है. यूपी पुलिस ने ऐसे 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं 40 से अधिक सोशल मीडिया खातों को चिन्हित कर बड़ी कार्रवाई की है.
राष्ट्र विरोधी व पाकिस्तान समर्थित पोस्ट करने वाले इन खातों पर कार्रवाई
पुलिस ने जिन खातों को बंद किया है, उनमें आमिर खान 2693 (YouTube), गुड्डू बेग (Facebook), जमात अली (Facebook), सरताज मलिक (Facebook), मोहम्मद रियाज़ (Facebook), विक्की खान (Facebook), कुरैशी साहब (Instagram), सद्दाम हसन (Facebook), अली अहमदिदरेशी (Facebook), शानू खान (Facebook), जिशान कुरैसी (Facebook), छोटा इमरान खान (Facebook), सज्जाद मो (Facebook), पुष्पेंद्र चौधरी (Facebook), अफसर अली घोसी (Facebook), रिहान अलविशाब (Instagram), शादाब खान (Facebook) का नाम शामिल है.
इसके अलावा कामिल खान (Facebook), मोएद खान (Facebook), अकील खान (Facebook), अली.बाबा_295 (Instagram), अनीश खान (Facebook), मोहम्मद ज़ैद (Instagram), रहीस अहमद (Instagram), साजिद खान (Facebook), हबबुला शोधकर्ता (Facebook) लव_यू_ज़िंदगी_00, रोज़ान अली (Instagram), साजिद अली (Facebook), अंकित कुमार (Instagram), परविंदा (Facebook), आदित्यादि भैया न्यूनॉमी क्रेटेशियस के नाम से बनाया गया आई.डी. (Facebook), सादिक_999डी (Instagram), कृष यादव (Instagram), श्रान चौधरी (Instagram), प्रज्ञा शिवा वर्मा (Instagram), सोनमसिंह94068 (Instagram), लेखक_अभी_47 (Instagram), up_83_aps (Instagram), रिंकी सिंह (Instagram) का नाम शामिल है. इन खातों से लगातार राष्ट्रविरोधी और भ्रामक जानकारियां साझा की जा रही थीं.
पाकिस्तान समर्थित पोस्ट करने वाले इन लोगों को किया गिरफ्तार
आगरा में इसरार अली नाम के एक मुस्लिम युवक ने एयर स्ट्राइक के बाद भारत विरोधी पोस्ट की थी. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुस्लिमों से हथियार उठाने की बात कही थी. जिसके बाद BJP पार्षद रवि करौतिया की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया.
बरेली के देवरनिया क्षेत्र में रहने वाले दर्जी मोहम्मद साजिद ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की थी. उसने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कुछ लोगों की पोस्ट शेयर की थी. पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्जी मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी के बाद का मोहम्मद साजिद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह रो-रोकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहा है.
लखनऊ पुलिस ने वाकिब और इमरान को पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया है. दोनों मुस्लिम युवकों के खिलाफ इटौंजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद एक आरोपी वाकिब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं दूसरा आरोपी इमरान फरार चल रहा है. पुलिस उसको भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करेगी.
4- शब्बीर अंसारी, इजहार, जुबेर सोनभद्र
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र निवासी शब्बीर ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. शब्बीर एक पाकिस्तानी यूट्यूबर की पोस्ट को लगातार शेयर कर रहा था, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीरों को गलत इरादों के साथ एडिट किया गया था. साथ ही पुलिस ने फेसबुक की जांच की तो पाया कि शब्बीर अंसारी न सिर्फ पाकिस्तानी यू-यूट्यूबर की वी़डियो शेयर करता था, बल्कि देश की गोपनीय जानकारी भी दुश्मन देश को भेजता था. इस मामले में पुलिस ने शब्बीर अंसारी के अलावा इजहार और जुबेर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
बुलंदशहर में शहजाद नामक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उसने पाकिस्तान के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित करते हुए एक पोस्ट में दुश्मन देश का समर्थन किया। इस पोस्ट से क्षेत्र में शांति भंग होने का खतरा था, जिसके बाद सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
संतकबीरनगर में रोजन अली नामक युवक ने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के समर्थन में स्टेटस लगाया था. जिसमें उसने कुछ फिल्मी हस्तियों की तस्वीरें पाकिस्तान के झंडे के साथ दिखाई गई थीं. वहीं, दूसरे स्टेटस में वह पाकिस्तान लिखी टीशर्ट पहने और हाथ में तलवार लिए दिख रहा था. जिस पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. उन्होंने रोजन अली को पकड़कर पिटाई की. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी रोजन अली के खिलाफ मामला दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.
संभल के बहजोई क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद रियाज नामक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में एक पोस्ट किया. उसने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो में पाकिस्तान का झंडा भी लगाया था. मोहम्मद रियाज ने अपने अकाउंट पर पाकिस्तान के झंडे की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘चाहे जो हो जाए, सपोर्ट तो पाकिस्तान को ही करेंगे’. पोस्ट जब लोगों की नजरों में आई तो उन्होंने रियाज से पोस्ट हटाने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया और अभद्रता भी. जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मुजफ्फरनगर निवासी अनवर जमील नामक व्यक्ति की पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीयों ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने पाकिस्तान समर्थक अनवर जमील को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट के आधार पर, उस पर कार्रवाई करेगी.
9- जैद, मेरठ
मेरठ में जैद नाम के मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें वह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे और ‘पाकिस्तान सही है’ कह रहा था. इस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर महासचिव विनोद जाटव ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने जैद को गिरफ्तार कर लिया है.
10- दिलशाद, मेरठ
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुर गांव में दिलशाद नामक युवक ने अपने व्हाट्सएप की डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था. डीपी में एक महिला पाकिस्तान का झंडा पकड़े दिख रही थी. दिलशाद की उम्र 20 साल है. वह ग्राम रुकनपुर का रहने वाला है.
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गोछा गांव निवासी रेहान ने सोशल मीडिया पर ‘आई लव पाकिस्तान’ और ‘पाकिस्तान आर्मी पावरफुल’ लिखकर पोस्ट किया था. उसकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. हिंदू संगठनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
वसीम नामक मुस्लिम युवक ने ऑपरेशन सिंदूर के विरोध में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का स्टेटस व्हाट्सएप पर लगाया था. जिससे हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वसीम पर राष्ट्रद्रोह और वैमनस्य फैलाने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
13- ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ बोलने पर मोहिद व वसीम ने चाकू से किया हमला, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर के थाना पुवाया क्षेत्र के किसान मंडी इलाके में 12 वर्षीय मासूम सुरजीत पर मोहिद खान और वसीम ने चाकू से हमलाकर दिया. वजह सिर्फ इतनी थी कि सुरजीत ने ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए थे. जिससे बौखलाए मोहिद और वसीम ने मासूम सुरजीत को चाकुओं से गोदकर घायल कर दिया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्जकर दोनों आरोपी मोहिद खान और वसीम खान को जेल भेज दिया है.
14- अनीश खान, बागपत
बागपत जिले के कस्बा औरंगाबाद निवासी अनीश खान ने पाकिस्तान के समर्थन में एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इस घटना की जानकारी मिलने पर खेकड़ा थाना पुलिस ने आरोपी अनीश के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसके मोबाइल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है.
बुलंदशहर के खानपुर निवासी कामिल कुरैशी को फेसबुक पर देश विरोधी और पाकिस्तान समर्थित पोस्ट शेयर करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कामिल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिंधु समझौता रद्द करने के कारण जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.