लखनऊ: जहां सीमा पर पाकिस्तान लड़ाकू विमानों, ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है, वहीं देश के भीतर सोशल मीडिया को हथियार बनाकर भ्रम फैलाने की कोशिशें हो रही हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एक खास यूनिट ‘स्पेशल 6 टीम’ का गठन किया है, जो 24 घंटे देशविरोधी कंटेंट पर नजर रखेगी और कड़ी कार्रवाई करेगी.
सीमा पर तनाव, सोशल मीडिया पर अफवाहें
हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से LoC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इसके साथ ही देश के अंदर सोशल मीडिया पर कुछ लोग पाकिस्तान का समर्थन करते हुए पोस्ट कर रहे हैं, तो कुछ अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह एक ‘डिजिटल जंग’ है, जिसे गंभीरता से लेना जरूरी है क्योंकि सोशल मीडिया के ज़रिए समाज में भ्रम और अस्थिरता फैलाने की कोशिशें लगातार हो रही हैं.
मेरठ में दो गिरफ्तार, सोशल मीडिया टीम ने पकड़ा
मेरठ जिले में हाल ही में दो मामलों में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की सक्रियता से FIR दर्ज की गई है. यहाँ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी की. पोस्ट वायरल होते ही टीम ने उसे चिन्हित कर गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा मामला भावनपुर थाना क्षेत्र का है. यहाँ एक मुस्लिम युवक ने व्हाट्सएप पर एक लड़की की तस्वीर शेयर की जिसमें उसके हाथ में पाकिस्तान का झंडा था. इसे भारत विरोधी भावना बढ़ाने वाला मानते हुए, पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की.
‘स्पेशल 6 टीम’ – क्या है और कैसे करेगी काम?
उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य स्तर पर एक 6 सदस्यीय विशेष टीम बनाई है जिसे “स्पेशल 6” नाम दिया गया है. इसका काम होगा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Telegram और WhatsApp पर 24×7 निगरानी करना. देशविरोधी, भ्रामक या फेक कंटेंट की पहचान करना, संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट तैयार कर थानों और उच्च अधिकारियों को भेजना व आवश्यकता पड़ने पर FIR और कानूनी कार्रवाई करवाना.
देशविरोधी पोस्ट अब अपराध की श्रेणी में
मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने स्पष्ट किया कि, पाकिस्तान के समर्थन में कोई पोस्ट, नारा या झंडा दिखाना अब सीधा आपराधिक कृत्य माना जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता का मतलब यह नहीं कि आप देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाएं.
पुलिस की अपील – डिजिटल सतर्कता ही सच्ची देशभक्ति
उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी कंटेंट शेयर करने से पहले उसकी सत्यता, भावार्थ और प्रभाव को समझें. अगर किसी को देशविरोधी, पाकिस्तान समर्थक या फेक न्यूज़ जैसा कोई कंटेंट दिखाई दे, तो वे तुरंत नजदीकी थाने, ट्विटर हैंडल: @uppolice या साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर संपर्क करें.