Love Jihad: भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या से एक लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां, पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार के सदस्य सफीक और उसकी पत्नी सिमरन ने ‘खुर्शीद’ को हिंदू युवक बताकर पहले एक हिंदू युवती से पहचान कराई. इसके बाद षड्यंत्रपूर्वक देवकाली मंदिर में उनकी शादी करा दी. युवती का आरोप है कि शादी के बाद जब उसके दो बच्चे हो गए, तब उसे ‘खुर्शीद’ की असली पहचान का पता चला. इसके बाद ‘खुर्शीद’ ने उस पर जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराने का दबाव बनाने लगा. साथ ही आरोपी ‘खुर्शीद’ ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर बेहोश किया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसका शोषण किया.
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जहां मुस्लिम युवकों द्वारा पहचान छिपाकर पहले हिंदू लड़कियों को झूठे प्रेमजाल में फंसाय जाता है, फिर उनसे शादी करके उनका शारीरिक शोषण किया जाता है. जिसके बाद जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है. अगर वह ऐसा करने से इनकार कर देती हैं, तो उन्हें मारा पीटा भी जाता है. वहीं, कुछ मामलों में तो मुस्लिम युवकों का पूरा परिवार भी शामिल होता है. आज हम अपनी इस रिपोर्ट में मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों से किए गए यौन शोषण के मामलों के बारे में बताएंगे.
मुजफ्फरनगर में बाबर बना सोनू हिंदू युवती से किया दुष्कर्म
मुजफ्फरनगर जिले में बाबर ने सोनू बनकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर कोल्ड ड्रिंग में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपी युवक ने वीडियो वायरल की धमकी देते हुए, मौलाना को बुलाकर जबरन कलमा पढ़वाकर जबरन धर्म परिवर्तित करा दिया.
रायबरेली में मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव
यहां एक मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवती पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया था. मुस्लिम युवक, युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था. जिसके बाद, पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. वहीं, पुलिस ने पिता की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपी अरबाज को गिरफ्तार कर लिया था. यह पूरा मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र का था.
लखनऊ में रईस ने नाम बदल कर हिंदू युवती से शादी करने पहुंचा मंदिर
राजधानी के अहमामऊ चौराहे के पास स्थित एक प्राचीन मंदिर में रईस नाम का मुस्लिम युवक हिंदू युवती के साथ शादी करने पहुंचा. शादी कराने से पहले मंदिर के पुजारी ने दोनों से पूछताछ की. बोल-चाल में रईस उर्दू शब्दों का प्रयोग अत्यधिक कर रहा था, जिससे पुजारी को उसपर शक हुआ. पुजारी ने जब उससे उसका गोत्र पूछा तब वो बता नहीं पाया. इस बात की सूचना पुजारी ने तत्काल हिंदू संगठन और पुलिस को दी. जिसके बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया था.
क्या है लव जिहाद (Love jihad) ?
लव जिहाद (Love jihad) में पहले मुस्लिम युवक हिंदू महिलाओं व युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं फिर बाद में उनपर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हैं. इसमें पहले तो जिहादी खुद को हिंदू बताते हैं फिर जब भोली-भाली लड़कियां उनके जाल में फंस जाती हैं तो उनको जबरन गौ मांस खाने के लिए मजबूर किया जाता है. हालांकि, यह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जाता है. यह मुद्दा बेहद संवेदनशील है और इसके साथ कई सामाजिक, धार्मिक, और राजनीतिक पहलू भी जुड़े हुए हैं.