लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले का सभी राजनीतिक दलों ने गड़ी निंदा की है. साथ ही एक सुर में सुर मिलाकर सभी ने मांग की है कि इस बार आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह संसूबे सोंचने भर से ही उनकी रूह कांप उठे. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि पहलगाम जैसी खौफनाक घटना आगे न हो इसके लिए केंद्र सरकार को जरूरी कदम उठाना होगा. वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यदाव ने कहा कि केंद्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ लिए गए फैसले का कठोरता से पालन करना होगा. तो वहीं, कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रदर्शन न कर कैंडल मार्च निकाला.
पहलगाम आतंकी हमले पर बसपा प्रमुख मायावती का बयान-
बसपा प्रमुख मायावती ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि इस तरह की दर्दनाक घटना दोबारा न हो, इसके लिए सरकार वो हर जरूरी कदम उठाए जो उसे उठाना चाहिए. मायावती ने पर्यटन सीजन में सुरक्षा की कमी का आरोप लगाते हुए सवाल भी खड़े किए. मायावती न X पर पोस्ट कर लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने बेकसूर और निहत्थे पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया, जिससे देशभर के लोगों में गुस्सा है. वहीं, मायावती ने इस आतंकी हमले को लेकर दलीय राजनीति न करने की भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से जुड़ी इस घटना को लेकर दलिय राजनीति और आरोप-प्रत्यारोप से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता का विश्वास जीतना. इसके लिए केंद्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम जरूर उठाना होगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रथिक्रिया-
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जो भी फैसले लिए हैं, उसका कड़ाई से पालन होना चाहिए. हम उसके पक्ष में हैं. अखिलेश यादव ने ये भी सवाल उठाया कि पाकिस्तान के लिए सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए क्या प्लान है? अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर के लोगों में आक्रोष है. इस आतंकी घटना से किसी भी राजनीतिक पार्टी को पॉलिटिकल लाभ नहीं लेना चाहिए. वहीं, आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात को लेकर अखिलेश ने कहा कि उन परिवार से उनका कोई संबंध नहीं है. BJP के लोग ऐसी जगह जाने पर कई बार किसी को भी अपमानित करा देते हैं. अखिलेश के इस बयान के बाद से राजनीतिक बहस छिड़ गई है.
नेशनल हेराल्ड के मामले में प्रदर्शन छोड़ कैडल मार्च निकालेगी कांग्रेस-
नेशनल हेराल्ड के मामले में कांग्रेस ने ED की कार्रवाई और अन्य मुद्दों को लेकर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द कर दिया है. पहलगाम में आतंकी हमले में हुए बेगुनाहों के नरसंहार के बाद कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बर्बरतापूर्ण आतंकी घटना की वजह से ये निर्णय लिया गया है. आतंकी घटना के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीद स्थल पर पहुंचकर मृतकों की आत्मा की शांती के लिए प्रार्थना की.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया-
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर आतंकियों की इस कायराना हरकत की निंदा करता है, इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से जो भी कार्रवाई की जाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि ये जरूरी है कि सभी भारतीय एकजुट हों, जिससे हम आतंकवादियों और उनके मंसूबों को हरा सकें. इसके लिए सभी भारतीयों का एक साथ खड़ा होना बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ये देखकर दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों से मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर उन्हें मार रहे हैं. मुझे लगता है कि ये बहुत जरूरी है कि हम सभी को एक साथ खड़ा होना होगा. तभी आतंकियों का मुकाबला कर सकते हैं और आतंकवाद का समूल नाश कर सकते हैं.