वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के ऊपर बीते शुक्रवार की शाम उड़ रहे एक ड्रोन को एंटी-ड्रोन सिस्टम ने निष्क्रिय कर फूल मंडी के पास गिरा दिया. ड्रोन को चौक थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार ड्रोन उड़ाने वाला घुघुरानी गली निवासी एक युवक है.
श्री काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में शाम छह बजे एक ड्रोन उड़ता दिखा. विश्वनाथ धाम में स्थापित एंटी-ड्रोन सिस्टम ने उसका पता लगाकर उसकी नेविगेशन प्रणाली को बाधित किया. इसके बाद उसे निष्क्रिय कर गिरा दिया गया.
इस संबंध में डीसीपी सुरक्षा अनिल कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्रोन को इंस्पेक्टर चौक को सौंप दिया गया है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि ड्रोन का संचालन किस उद्देश्य के तहत किया जा रहा था. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उधर, इस संबंध में इंस्पेक्टर चौक विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्रोन उड़ाने वाला घुघुरानी गली निवासी एक युवक है. उसके बारे में पूरी तरह से तस्दीक कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी