लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के एक बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सपा चीफ ने अपने कल एक बयान में कहा था कि पहलगाम घटना को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. आतंकवादियों का मुख्य मकसद डर पैदा करना. नुकसान करना, प्रदेश और देश के कारोबार को रोकना और लोगों को परेशानी पहुंचाना है. आतंकवादी किसी धर्म के नहीं है. आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है.
कान में रूई डाल रखी है अखिलेश यादव ने
अखिलेश के इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- आतंकवादियों ने पहलगाम में सपा बहादुर अखिलेश यादव जैसे बेलगाम नेताओं की यह धारणा उलट दी है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. आतंकवाद का धर्म पक्का होता है. पहलगाम में आतंकवादी धर्म पूछकर ही हिंदुओं को मार रहे थे. लेकिन जनाब ने ‘कान में रूई’ डाल रखी है जिसके कारण कुछ भी सुनने में लाचार हैं.
इससे पहले भी अखिलेश ने शेयर किया था अधूरा वीडियो
इससे पहले भी केशव ने अखिलेश द्वारा एक वीडियो शेयर किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया था कि सपा चीफ ने पहलगाम हमले का अधूरा वीडियो शेयर किया था. एक्स पर ही केशव ने लिखा था- आधा सच बताने की बीमारी से बुरी तरह ग्रस्त हैं सपा बहादुर अखिलेश यादव.
यह भी पढें: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पर्यटन को लगा बड़ा झटका, एक ही दिन में 80 फीसदी बुकिंग हुईं रद्द!
पहलगाम की आतंकी घटना में धर्म की चीख में वोट की दोगली राजनीति के चक्कर में एक बार फिर उन्होंने अपना ‘दोगलापन’ जग-जाहिर किया है. आतंकियों के मासूम पर्यटकों से धर्म की बात पूछने वाले सवाल पर सपा बहादुर बड़ी सफाई से ‘उस्तरा चलाकर धर्म चबा गये’ ताकि मुसलमानों को खुश कर सकें.