Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले ने दून घाटी के पर्यटन प्रेमियों में दहशत पैदा कर दी है. गर्मियों की छुट्टियों में कश्मीर की वादियों में समय बिताने का सपना संजोए देहरादून के सैकड़ों पर्यटक अब अपना प्लान बदल रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि दून के टूर ऑपरेटर्स के पास बीते बुधवार को पूरे दिन फोन कॉल्स की भरमार रही, जिनका मकसद सिर्फ एक था-बुकिंग कैंसिल कराना.
कश्मीर की लगभग सभी बुकिंग्स हुईं रद्द
बता दें कि इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ‘IATA’ के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह पहला ऐसा मौका है जब कश्मीर जाने वाली लगभग सभी बुकिंग्स रद्द की जा रही हैं. दून के प्रमुख ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि इस साल अप्रैल और मई के लिए कश्मीर जाने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर थी, लेकिन हमले के बाद लोग अब किसी भी तरह का जोखिम उठाने को तैयार नहीं हैं.
एक ही दिन में रद्द की गईं सारी बुकिंग
दून टूर्स एंड ट्रेवेल्स के संचालक सुधीर कुमार ने बताया कि अप्रैल में उनके पास कश्मीर के लिए 35 बुकिंग्स थीं, जिन्हें एक ही दिन में रद्द कर दिया गया. कुछ लोग तो स्वयं ही ऑनलाइन अपनी टिकट और होटल बुकिंग्स कैंसिल कर रहे हैं, वहीं कई लोग अपने टूर एजेंट्स के जरिए यह प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी