लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं. पर्यटकों पर हमला करने वाले 3 आतंकवादियों की पहचान की गई है. इन आतंकियों के नाम आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा बताया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक हमले का असली मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो इस समय पाकिस्तान में ही मौजूद है. वहीं, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि पहलगाम हमले में 2 स्थानीय और 3 पाकिस्तानी टेररिस्ट शामिल हैं.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी