वाराणसी: ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ चौतरफा विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज अनुराग कश्यप के खिलाफ काशी में वकीलों और छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया. वकीलों ने फिल्म निर्माता-निर्देशक के खिलाफ जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पर पुतला दहन किया.
इससे पहले जूते से पुतले की पिटाई भी की थी. अनुराग कश्यप के खिलाफ यहां पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. इससे पहले मुंबई, इंदौर और जयपुर समेत कई जगहों अनुराग के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी हैं. दरअसल अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन जातिवाद का आरोप लगने के बाद इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी. सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव करवाए हैं. इसकी रिलीज में देरी और मूवी में बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के विरोध में पोस्ट किया था.
वहीं, शिकायतकर्ता गोविंद शर्मा का कहना है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी की है, जिससे ब्राह्मण समाज आहत हुआ है. अनुराग की विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद है. गोविंद शर्मा का कहना है कि वो खुद एक ब्राह्मण हैं. अनुराग इस टिप्पणी से पूरे ब्राह्मण समाज को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि ये सनातन धर्म को बांटने की एक साजिश है और अनुराग सामाजिक ताने-बाने को बर्बाद करना चाहता है.
काशी में वकीलों और छात्रों में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ आक्रोश, जुलूस निकालकर किया पुतला दहन, ब्राह्मणों पर अभद्र टिप्पणी करने पर जताई नाराजगी