Women Empowerment: उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है. इन्ही योजनाओं में से एक ‘सखी निवास’ योजना है. इस योजना के तहत प्रदेश सरकार जरूरतमंद महिलाओं के लिए ‘सखी निवास’ नाम से आवासीय केंद्र बनाएगी. जिसमें महिलाओं को विभिन्न प्रकार सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही खाने-पीने, कपड़े, इलाज और आत्मनिर्भर बनने के लिए जरूरी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. यह केंद्र उन महिलाओं के लिए बनाए जा रहे हैं जो किसी पारिवारिक, कानूनी या सामाजिक संकट का सामना कर रही हैं.
बता दें कि योगी सरकार द्वारा ऐसी ही अन्य कई कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं. जिनसे उनके जीवन में शैक्षिक, स्वास्थ, आर्थिक और सामाजिक सुधार आता है. आईए आपको इन खास योजनाओं के बारे में बताते हैं.
रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना
इस योजना के अंतर्गत जघन्य हिंसा की शिकार महिलाओं, बालिकाओं को तत्काल आर्थिक एवं चिकित्सा सहायता, समुचित इलाज, आर्थिक क्षतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाती है. साथ ही अपराध पीड़ित महिलाओं को कोष के अंतर्गत सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के सामूहिक विवाह कराने के लिए हैं. इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह कराती है या शादी के आर्थिक सहायता और शादी के लिए आवश्यक सामान दिया जाता है.
मिशन शक्ति योजना
मिशन शक्ति योजना एक व्यापक महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत करना है. यह योजना महिलाओं के जीवन के विभिन्न चरणों में उनकी समस्याओं का समाधान करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में समान भागीदार बनाने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण प्रदान करती है.
महिला समृद्धि योजना
महिला समृद्धि योजना ‘MSY’ एक माइक्रोफाइनेंस योजना है जो आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ऋण प्रदान करती है, ताकि वे अपना व्यवसाय या आय जनन गतिविधि शुरू कर सकें. यह योजना मुख्य रूप से नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ‘NSFDC’ द्वारा चलाई जाती है. योजना के तहत, महिलाओं को 90% तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जबकि 10% राशि उन्हें खुद से लगानी होती है. ऋण की अधिकतम सीमा 1,40,000 रुपये तक होती है.