शाहजहांपुर: गंगा एक्सप्रेस-वे पर 2 और 3 मई को लड़ाकू विमान की लैंडिंग कराई जाएगी. इसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. हवाई पट्टी के दोनों ओर सर्विस लेन पर बैरिकेडिंग का काम जारी है. ये काम 27 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा. वायुसेना के अधिकारियों को इसका हैंडओवर सौंपा जाएगा. 5 दिन पहले बरेली से आए वायु सेना के अधिकारियों ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया था. उन्होंने जो दिशा-निर्देश दिए थे, उसके अनुरूप निर्माण कंपनी के अधिकारी हवाई पट्टी के 5 किलोमीटर के दायरे में जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कराने में जुटे हुए हैं. जानकार का कहना है कि इससे आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत मिलेगी. उत्तराखंड के रास्ते चीन बॉर्डर पर भी सेना की पहुंच और आसान होगी.