कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर पहुंचेंगे. पीएम मोदी कानपुर समेत यूपी के अन्य शहरों को 20 हजार 656 करोड़ रुपये की परियोजानाओं का तोहफा देंगे. इसी क्रम में सीएम योगी बीते रविवार को कानपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया.
इसके अलावा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि ‘सीएसए’ में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, उदयभान सिंह समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे.