मेरठ: जिले के सरधना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 7 बच्चों की मां नाजरीन 20 साल के युवक से निकाह की जिद पर अड़ गई है. महिला अपने बच्चों को लेकर युवक के घर के बाहर धरने पर बैठ गई. वहीं, इस मामले में युवक ने नाजरीन पर ब्लैकमेलिंग, पैसों के लिए परेशान करने और जानलेवा हमला करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.
मिस्ड कॉल के बाद प्यार चढ़ा परवान-
नाजरीन ने बताया कि करीब एक साल पहले उसके पास अंजान नंबर से एक मिस्ड कॉल आई थी. उसी ज़रिए उसकी मुलाकात फतेहउल्लापुर के रहने वाले साहिल नाम के युवक से हुई थी. फिर दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई. उसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया. नाजरीन ने बताया कि उसके घर पर साहिल का आना-जाना काफी बढ़ गया था. लेकिन इधर कुछ दिनों से साहिल न तो उसका फोन उठा रहा था और न ही उससे मिलने ही आ रहा था. यही बात से उसे अखर गई, जिसके बाद वो साहिल से निकाह करने की मांग कर धरने पर बैठ गई.
साहिल का नाजरीन पर गंभीर आरोप-
मामला अत्यधिक गंभीर होने पर साहिल शिकायत करने SSP कार्यालय पहुंच गया. इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक शिकायती पत्र देकर नाजरीन पर कई गंभीर आरोप लगाए. साहिल ने SSP को बताया कि नाजरीन उसे ब्लैकमेल कर उससे लाखों रुपए ऐंठ चुकी है. उसने बताया कि नाजरीन ने कुछ दिनों पहले उसे जहर देकर मारने का प्रयास किया था. वहीं, युवक का कहना है कि नाजरीन उसे अब किसी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रही है.
प्रेम प्रसंग का मामला बता रही पुलिस-
वहीं, साहिल के परिजनों ने महिला के धरने की जानकारी पुलिस को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में ये मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. महिला के धरने की सूचना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच थी. पुलिस ने महिला से बात की तो उसने साहिल से निकाह करने की बात कही. थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि साहिल और नाजरीन हैदराबाद में करीब 1 साल से साथ में रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन तफ्तीश कर रही है.