लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शुक्रवार की रात लगभग 8 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर पहुंचेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 19 अप्रैल, शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित ‘सांसद खेल महाकुंभ’ की शुरुआत करेंगे. जिसके बाद, राजनाथ सिंह 11 बजे मुन्नू खेड़ा सदरौना रोड में भाजपा के पश्चिम मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
यह भी पढें: कानपुर पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी, CSA में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा स्थल का किया निरीक्षण