Derail train Conspiracy: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से ट्रेन को पलटने के खौफनाक साजिश की गई. यहां रहीमाबाद रेलवे स्टेशन के पास दिलावरनगर के नजदीक अराजक तत्वों ने ट्रेन की पटरी पर एक मोटा लकड़ी का तना रख दिया था.
हालांकि, सौभाग्यवश समय रहते ट्रेन चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया, वरना सैकड़ों यात्रियों की जान जोखिम में पड़ सकती थी. फिलहाल, आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रहीमाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
जानिए क्या हुआ घटनास्थल पर?
यह घटना गाड़ी संख्या 05577 के गुजरने के समय की है, जब ट्रेन पटरी पर रखे लकड़ी के टुकड़े से टकरा गई. इसके बाद स्टेशन मास्टर ने तुरंत मामले की जानकारी आरपीएफ को दी. मौके पर पहुंची रेलवे और सुरक्षा टीमों ने जांच के दौरान पाया कि पटरी के बीचों-बीच करीब 2.5 फीट लंबा और 6 इंच मोटा लकड़ी का तना रखा हुआ था.
घटना को धार्मिक भ्रामक एंगल दिया गया
इसके अलावा पास ही आम के पेड़ की हरी डालियां और ‘राम नाम’ लिखा हुआ नारंगी रंग का कपड़ा भी पाया गया, जिससे साजिश की गंभीरता और धार्मिक भ्रामक एंगल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
बीते साल यूपी में कहां-कहां रची गई ट्रेन पलटने की साजिश
आइए जानतें हैं बीते साल यूपी में कहां-कहां रची गई है ट्रेन पलटने की साजिश. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब दिलावरनगर क्षेत्र में इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी यहां लकड़ी रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी, जिसकी जांच एटीएस और मलिहाबाद पुलिस ने की थी.
हरदोई में दो मुस्लिम युवकों ने रेलवे ट्रैक पर रखे बोल्ट और पत्थर
हरदोई में दो मुस्लिम युवकों ने दून एक्सप्रेस ‘13010’ को निशाना बनाया था. ये ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से हावड़ा जा रही थी. उल्लेखनीय है कि जब ट्रेन हरदोई के पास पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रही थी, तभी इन दोनों युवकों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे के बोल्ट और पत्थर रख दिए. जिससे ट्रेन का इंजन टकरा गया. लेकिन, लोको पायलट ने समझदारी दिखते हुए फौरन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी.
सहारनपुर में रेलवे ट्रैक के पेंड्रोल क्लिप खोले गए
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हाल ही में ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई थी. यहां आराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक के पेंड्रोल क्लिप खोल दिए. इसके साथ ही पेंड्रोल क्लिप ट्रैक पर रख दिए थे. सुरक्षा एजेंसी को ट्रैक की रूटीन जांच में इसका खुलासा हुआ था. अगर ट्रेन यहां से गुजरती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
कानपुर में रेलवे ट्रैक पर रखा गया गैस सिलेंडर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेलवे लाइन पर एक अग्निशमन सिलेंडर मिला था. इस सिलेंडर से एक बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि लोको पायलट की नजर जैसे ही इस सिलेंडर पर पड़ी तो पायलट ने समझदारी दिखते हुए फौरन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी.