लखनऊ: आज देश भर में आंबेडकर जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके योगदान को याद किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी कैबिनेट के सहयोगी भी मौजूद रहे.
बता दें कि सीएम योगी ने डॉ. आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए एक्स पर लिखा कि सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!
वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे।… pic.twitter.com/FLBMyfuEDl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2025
वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे. इसी क्रम में उन्होंने कहा समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा.
यह भी पढें: उत्तर प्रदेश के युवाओं को मिल रहा मुख्यमंत्री युवा उधमी विकास अभियान का लाभ, जानिए क्या है योजना, इसके लाभ?