कानपुर: जिले में नौबस्ता मछरिया की जामा मस्जिद के बाहर वक्फ बिल का विरोध करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. 8 नामजद सहित करीब 23 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. इस मामले में नौबस्ता पुलिस ने 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने के लिए पर्चे बांटे थे. इसके अलावा कई व्हाट्सएप से मैसेज भी वायरल किया था. वहीं, पुलिस ने आज गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में भी पुलिस की टीमें दबिश दे रही है.