वाराणसी: उत्तर प्रदेश में आज धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया. इसी कड़ी में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बजरंगबली की विधि-विधान से आरती उतारी गई, फिर 2,500 किलो लड्डू का भोग लगाया गया. उसके बाद 11 सौ डमरुओं के साथ हनुमान ध्वज यात्रा निकाली गई. इस दौरान 2,100 फीट का गदा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, प्रयागराज में भी लेटे हुए हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया गया. इस दौरान अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए भक्तों लंबी कतारों में लगे रहे. तो वहीं, अयोध्या के हनुमानगढ़ी में भी भक्तों की भारी भीड़ टूट पड़ी. इस दौरान हनुमान जी के भक्तों की लाइन करीब 1 किलोमीटर तक लही रही.