Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में जल्द ही जेवर एयरपोर्ट शुरू होने वाला है. जिसका असर रियल स्टेट पर पड़ रहा है. इस इलाके में तेजी से रियल स्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. हालांकि, योगी सरकार इससे भी ज्यादा बड़ी प्लानिंग कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ नोएडा में 56 हजार हेक्टेयर में योगी सरकार बड़े स्तर पर शहर के विस्तारीकरण की प्लानिंग कर रही है. इसके तहत अगले 10 सालों में 5 नए शहरों के लिए प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं.
एयरपोर्ट बनने से आसपास के इलाकों को क्या हुआ फायदा
नोएडा और उसके आस-पास के इलाकों में प्रॉपर्टी के रेट में वृद्धि हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले तीन सालों में इस इलाके में प्रॉपर्टी का रेट बढ़ाकर दोगुना हो गया है. नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ प्रीमियम आवासीय परियोजनाएं अब 2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के लग्जरी अपार्टमेंट बेंचने में लगी हुई है.
सरकार बनाएगी 5 नए टाउनशिप
1- न्यू नोएडा
बता दें कि करीब 209 वर्ग किलोमीटर में फैले नए नोएडा में 80 गांव शामिल होंगे. इसमें बुलंदशहर में 60 और गौतम बुद्ध नगर में 20 गांव शामिल हैं. यह दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे ‘DMIC’ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस मास्टर प्लान परियोजना के चार चरणों में पूरा किया जाएगा. जिसमें 3,165 हेक्टेयर क्षेत्र को पूरा करने का लक्ष्य 2027 तक का रखा गया है. जबकि, 3,798 हेक्टेयर क्षेत्र 2027 से 2032 के बीच विकसित किया जाएगा.
2- इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा ‘IITGN’ और ‘MMTH’ के साथ मुख्य रूप से एक औद्योगिक क्षेत्र बनेगा, इसमें एक आवासीय क्षेत्र भी शामिल किया जाएगा. जहां पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी, सीसीटीवी कैमरों के साथ सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.
3- हेरिटेज सिटी
उल्लेखनीय है कि गौतम बुद्ध नगर जिले में राया हेरिटेज सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. यह सिटी 750 हेक्टेयर में फैली हुई है. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण द्वारा विकसित इस परियोजना में लक्जरी और बजट होटल ’46 एकड़’, यमुना वाटरफ्रंट, थीम-आधारित केंद्र ‘350 एकड़’, पार्क, कन्वेंशन सेंटर और बहुत कुछ शामिल होंगे.
4- टप्पल-बाजना
यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा टप्पल बाजना अर्बन सेंटर के रूप में यमुना एक्सप्रेस-वे से सटे टप्पल में नया शहर बसाया जाएगा. 364 एकड़ में फैले टप्पल-बाजना लॉजिस्टिक्स पार्क का निर्माण तीन चरणों में होना तय है. इसकी कुल अनुमानित लागत 1,040 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
5- न्यू आगरा
न्यू आगरा का विकास एत्मादपुर तहसील में किया जाएगा, जिसके लिए 60 गांवों की जमीनें ली जाएंगी. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य आगरा की ऐतिहासिक धरोहर को बनाए रखना और आधुनिक सुविधाओं का निर्माण करना है. 105,000 हेक्टेयर का यह प्रोजेक्ट चार प्रमुख क्षेत्रों उद्योग, पर्यावरण, विरासत और परिवहन पर फोकस करेगा. यह प्रोजेक्ट चार प्रमुख क्षेत्रों उद्योग, पर्यावरण, विरासत और परिवहन पर फोकस रहने वाला है.