सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड का सीतापुर पुलिस ने 34वें दिन खुलासा किया है. 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की लखनऊ दिल्ली नेशनल हाई-वे पर थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के हेमपुर रेलवे ओवरब्रिज पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पत्रकार मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में STF के साथ सीतापुर की 12 टीमें लगाई गई थीं और सीन रीक्रिएशन भी कराया गया था.
बता दें कि पुलिस ने हत्या के आरोपी बाबा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि पत्रकार की हत्या एक कॉन्ट्रेक्ट के तहत शार्प शूटरों से कराई गई थी. हत्या के लिए शार्प शूटरों को 4 लाख रुपए सुपारी दी गई थी.
यह भी पढें: सपा नेता ने कराई भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या, सामने आई चुनावी रंजिश की वजह