बरेली: जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर रामनवमी के दिन गांव रूपापुर बढ़ेपुरा निवासी किसान के खेत में खोदाई के दौरान हनुमान जी की मूर्ति निकली है. किसान का कहना है कि कई सालों से उसके सपने में बालाजी आ रहे हैं. इसकी जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंचने लगी. इसे चमत्कार मानकर लोगों ने बजरंगबली की मूर्ति की पूजा-अर्चना कर उसपर चढ़ावा भी शुरू कर दिया है. हालांकि लगातार बढ़ती भीड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटा दिया. फिलहाल हनुमान जी की मूर्ति को खेत से उठाकर शिवमंदिर में स्थापित करा दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वहां बालाजी मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा.