प्रयागराज: जिले में असामाजिक तत्वों ने फाफामऊ और अटरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन पलटाने की कोशिश की. रेलवे ट्रैक पर लोहे का एक पोल मिला. इसकी जानकारी तब हुई जब मालगाड़ी इस ट्रैक से गुजरी. लोको को जब पटरी पर पोल दिखाई दिया तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद इसकी सूचना तत्काल रेलने के उच्चाधिकारियों और RPF को दी. वहीं, लखनऊ मंडल के कंट्रोल रूम को भी इस जानकारी से अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल फाफामऊ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पोल को वहां से हटवाया. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. साथ ही आरोपी को जल्द सामने लाकर उसे कड़ी सजा देने की बात कही है.