अयोध्या; रामनगरी अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में रामनवमी उत्सव को लेकर उत्साह है. लोग इसकी तैयारियों में जुटे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अयोध्या, लखनऊ, फतेहपुर, मेरठ, बरेली, शाहजहांपुर, आगरा समेत प्रदेशभर में अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, बीते दिन शुक्रवार को श्रीराम जन्मोत्सव का पोस्टर भी लॉन्च कर दिया गया है.
इसी क्रम में जिलों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. जुलूस निकालने की अनुमति सिर्फ परंपरागत मार्गों से ही होगी. नए रूट से जुलूस नहीं निकलेगा. किसी भी तरह की अराजकता करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढें: अयोध्या में रामनवमी को लेकर की जा रहीं भव्य तैयारियां, दीपोत्सव और सांस्कृतिक आयोजन का होगा संगम