आगरा: जिले में 40 दिन बाद पुलिस ने TCS मैनेजर मानव शर्मा के सुसाइड के मामले में उसकी पत्नी निकिता को गिरफ्तार कर लिया है. निकिता को गुजरात के अहमदाबाद से पकड़ा गया है. पुलिस अब उसे आगरा लेकर आ रही है. पुलिस ने निकिता के पिता को भी अरेस्ट किया है. बता दें कि मानव और निकिता की शादी निकिता से 30 जनवरी, 2024 को आगरा के बरहन में हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था.
निकिता अपने पति और उसके परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी थी. इसी को लेकर मानव ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. 27 फरवरी को मानव शर्मा का वीडियो सामने आया था. इसमें वो कह रहे थे- मैं तो चला जाऊंगा. मर्दों की सोचो, प्लीज सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे. बेचारे बहुत अकेले हैं. पापा सॉरी, मम्मी सॉरी, मेरे जाते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. वहीं, TCS मैनेजर के सुसाइड के बाद पुलिस निकिता और उसके पिता दोनों की तलाश काफी दिनों से कर रही थी.