कुशीनगर: जिले में पुलिस और दो गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक गौ तस्कर के पैर में गोली लग गई. वहीं, दूसरा मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जिस गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान, मुर्तुजा हुसैन के रूप में हुई है. आरोपी शातिर अपराधी हैं, वह और उसके साथी गौ तस्करी जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं.
बता दें कि प्रदेश से यह कोई पहली घटना नहीं है. ऐसी ही कई घटनाएं लगातार होती चली आ रही हैं. योगी सरकार गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, फिर भी यह घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आइए हम आपको ऐसी ही अन्य कई घटनाओं के बारे में बताते हैं.
पहला मामला गोंडा जिले से
गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गोवंश तस्करी का एक नया मामला सामने आया. यहां बीते मंगलवार को महंगूपुर गांव में गौ तस्करों ने माता जी मंदिर के पास करीब एक दर्जन गायों को बांध दिया. जिसके बाद, रात करीब 11 बजे एक पिकअप वाहन आया और तस्कर गायों को वाहन में लादने लगे. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे. तब तक तस्कर तीन गोवंश को पिकअप में लाद कर फरार हो चुके थे. पुलिस आरोपियों की खोज में जुटी है.
दूसरा मामला जालौन जिले से
हाल ही में इसी तरह जालौन में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हो गया, जबकि उसका पिता पुलिस के घेरे में आ गया. दोनों पिता-पुत्र पहले से हत्या के मामलों में वांछित थे और इन पर इनाम घोषित था. पुलिस रिकार्ड के मुताबकि अल्ला रख्कू और उसके बेटे आसिफ पर जालौन के विभिन्न पुलिस थानों में हत्या गौ तस्करी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज थे.
तीसरा मामला प्रतापगढ़ से
प्रतापगढ़ के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने महावीर ढाबा के पास एक कंटेनर से अवैध रूप से ले जाए जा रहे 30 गोवंशों को बरामद किया गया था. इस दौरान ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर अज्ञात वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिसके बाद सभी गोवंशों को सुरक्षित रूप से गौशाला भेजा गया था.
तस्करी के बाद गौ वंशों का क्या होता है ?
गौरतलब है कि सबसे पहले गौ तस्कर, गौ वंशों को एकत्रित करते हैं जिसके बाद उन्हे बूचड़खाने में ले जाते हैं, वहां पर उनकी निर्मम हत्या कर दी जाती है. अधिकतर बूचड़खाने मुस्लिमों के होते हैं.
अधिकतर गौ तस्करी में शामिल आरोपी एक ही धर्म के
प्रदेश में अभी तक जीतने भी गौ तस्करी के मामले सामने आए हैं उन सभी मामलों के आरोपी मुस्लिम हैं. जैसे बदायूं के गौ तस्करी के मामले में वसीम व उसका साथी अरबाज तथा अन्य लोग भी शामिल थे. ऐसी ही घटना एक मिरजापुर से आई थी जहां आरोपी तबरेज व कासिम अली ने मिलकर गौ वंशों की घटना को अंजाम दिया था.