लखनऊ: सुशांत गोल्फ सिटी थाना में अंसल-API के विरुद्ध 3 और FIR दर्ज कराई गई है. केस करने वाले पीड़ितों का कहना है कि अंसल कंपनी ने तय समय में न तो रजिस्ट्री की और न ही कब्जा दिया. फर्रुखाबाद के कमालगंज आजाद नगर रहने वाले अमित गुप्ता असंल पर आरोप लगाया है कि उनकी साल 2010 में कंपनी के निदेशक सुशील अंसल और प्रणव अंसल से फ्लैट खरीदने को लेकर बातचीत हुई थी. पैराडाइज डायमंड में ब्रोकर वरुण प्रॉपर्टीज के जरिए अपने और पत्नी के नाम से फ्लैट बुक किया था. इसके लिए करीब 6 लाख 55 हजार रुपए भी दिए थे. कंपनी के लोगों ने 2014 में कब्जा देने की बात कही थी, लेकिन आजतक अपार्टमेंट का निर्माण ही नहीं हो पाया.