सहारनपुर: जिले में देवबंद के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के 10 लोगों ने इस्लाम धर्म को त्यागकर सनातन धर्म में वापसी की है. स्वामी यशवीर महाराज ने शुद्धिकरण यज्ञ करके इन्हें सनातन धर्म स्वीकार कराया. मुस्लिम से हिंदू बने लोगों का कहना है कि वे अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आना चाहते हैं. इससे पहले बिजनौर और शाहजहांपुर के रहने वाले 2 मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म से प्रेरित होकर घरवापसी की थी.
मुस्लिम परिवार स्वामी यशवीर जी महाराज के आश्रम पहुंचा था. उन्होंने शुद्धिकरण यज्ञ करने और सनातन धर्म में वापसी करने की इच्छा जाहिर की. शुद्धिकरण यज्ञ के बाद सभी की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई. इस्लाम से सनातन धर्म में वापसी करने वाले लोगों ने अपनी मर्जी से हिंदू नाम भी रखे. परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पूर्वजों ने किसी समय सनातन धर्म छोड़ दिया था. लेकिन अब वे अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहते थे.
इस्लाम धर्म के इस परिवार के सदस्यों ने पूरी श्रद्धा के साथ यज्ञ में घी और अन्य हवन सामग्रियों की आहुतियां दीं. परिवार परिवार की मुखिया राजकुमारी कश्यप और मुखिया राजकुमाराव, साथ ही उनके बेटे बृजेश कश्यप ने घर वापसी पर खुशी जाहिर की. वहीं, यज्ञ पूरा होने के बाद, मुस्लिम से हिंदू धर्म में वापसी करने वाले सदस्यों पर फूलों की वर्षा की गई. सनातन धर्म अपनाने पर उनका भव्य स्वागत भी किया गया.
वहीं, इससे पहले बिजनौर के सरफराज अहमद और शाहजहांपुर के गुलनाज ने सनातन धर्म को अपनाया था. इन दोनों मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म से प्रेरित होकर लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में हिंदू धर्म अपनाया था. मंदिर की महंत देव्या गिरी ने दोनों को गंगा जल पिलाकर और माथे पर तिलक लगाकर सनातन धर्म में वापसी कराई थी. दोनों मुस्लिम युवकों ने सनातन धर्म अपना कर अपना नाम भी बदल लिया था. सरफराज ने अपना नाम राजन और गुलनाज विराट रखा था. इस दौरान ठाकुर जितेंद्र नारायण सिंह सिंगर उर्फ वसीम रिजवी भी मौजूद