गोरखपुर: जिले में हुक्काबार के संचालन की सूचना पर शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की. मौके से हुक्का बार के मालिक और कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही 3 हुक्का और 5 पैकेट तंबाकू बरामद किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई SP के निर्देश पर की. इस मामले में पैडलेगंज चौकी प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल दाउदपुर में स्थित डीपी काम्लेक्स में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार चल रहा था. इसकी सूचना मिली तो SP ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसपर पुलिस यहां छापा मारा. वहीं, SP सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि डीपी काम्पलेक्स के तीसरे मंजिल पर मैड्स नाम से रेस्टोरेंट चल रहा था, जिसमें युवक और युवतियों को हुक्का पिलाया जा रहा था. पुलिस के पहुंते ही सभी मौके से फरार हो गए. फिलहाल कैंट के बांसगांव कालोनी में रहने वाले रेस्टारेंट के संचालक सिद्धार्थ सिंह और कर्मचारी रामगढ़ताल के महुईसुघरपुर में रहने वाले मनीष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.