बिजनौर; जिले में हिंदू मंदिरों के पर अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज गुरूवार काे नजीबाबाद थाने पहुंचे. वहां, पहुंचकर उन्हाेंने एक मुस्लिम युवक के विरुद्ध तहरीर दी है.
थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया कि मोहम्मद जावेद नाम के एक युवक ने एक ग्रुप, जिसमें मीडियाकर्मी, शासन-प्रशासन के अधिकारी व प्रबुद्ध नागरिक जुड़े हैं, उसमें दाे अप्रैल में मंदिरों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी.
आराेप है कि जावेद ने कहा कि मंदिर धार्मिक स्थान नहीं है यह ब्राह्मणों के अय्याशी के अड्डे हैं. ग्रुप में इस पोस्ट से नाराज लोगों ने जब जावेद से संपर्क किया तो उसने बदतमीजी कर आगे भी ऐसी पाेस्ट करने की बात कही.
इस मामले में नाराज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग के दल के पदाधिकारियाें व कार्यकर्ताओं की ओर से तहरीर मिली है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.