लखनऊ: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद पास हो चुका है. बिल को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मथुरा, आगरा और कानपुर सहित 50 से अधिक जिलों में दूसरे दिन भी हाई अलर्ट है. पुलिस के आलाधिकारी कई शहरों में पैदल फ्लैग मार्च कर रहे हैं. जिलों में फोर्स तैनात करने के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. पुलिस प्रसासन का कहना है कि प्रदेश में किसी भी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. संवेदनशील क्षेत्रों की खासतौर से निगरानी की जा रही है. दंगा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर