लखनऊ; देश की संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद उसकी संपत्तियों पर चर्चा की जा रही है. यह चर्चा यूं ही नहीं हो रही बल्कि इसकी वजह देश में वक्फ बोर्ड के पास मौजूद विशाल संपत्ति है.
भारतीय सेना और रेलवे के बाद सबसे ज्यादा संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास
भारत में सरकारी संस्थाओं के बाद सबसे ज्यादा भूमि और संपत्तियां वक्फ बोर्ड के पास हैं. आंकड़ों के मुताबिक 8 लाख एकड़ से अधिक संपत्ति के साथ वक्फ बोर्ड देश की तीसरी सबसे बड़ा जमींदार संस्थान है. यदि राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे ऊपर है.
इसमें लखनऊ का राजभवन व ऐशबाग की ईदगाह, मथुरा की शाही ईदगाह, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर जैसी महत्वपूर्ण जगहों को वक्फ की संपत्ति बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश में शिया वक्फ बोर्ड के पास जहां 15,386 संपत्ति हैं. वहीं, सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास 2,10,239 से अधिक संपत्ति हैं. राज्य के संभल, रामपुर, मुरादाबाद और अमरोहा जैसे जिलों में बड़ी संख्या में वक्फ की संपत्तियां बताई जाती हैं.
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर