नई दिल्ली: देवरिया की रहने वाली IFS अधिकारी निधि तिवारी को पीएम नरेंद्र मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया गया है. प्रधानमंत्री का निजी सचिव बनने पर उनके घर में खुशी का माहौल है. साथ ही एक दूसरे को मिठाई बांटकर सभी ने खुशी का इजहार किया. पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल में ये पहली बार है, जब उनकी प्राइवेट सेक्रेटरी कोई महिला बनी है. जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर और अजित डोभाल की टीम में काम करने की वजह से निधि सीधे पीएमओ में पहुंचीं. वहीं, देवरिया के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार मद्देशिया ने कहा कि ये मेरे जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है. गौरीबाजार उप नगर का देश में नाम रोशन हो रहा है.
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर