अयोध्या: भव्य राम मंदिर का निर्माण अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. बीते बुधवार को मंदिर के सात शिखरों का प्रतिष्ठा पूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने मुख्य यजमान के रूप में शिखर का पूजन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 11 विद्वान ब्राह्मणों ने इस पूजन को संपन्न कराया.
पश्चिम बंगाल में राम नवमी शोभायात्रा को नहीं मिली अनुमति
बता दें कि जहां आयोध्या में रामनवमी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रहीं हैं. वहीं, हावड़ा पुलिस ने अंजनी पुत्र सेना को राम नवमी शोभायात्रा आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पिछले साल भी रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गई थी.
राममंदिर के शिखरों पर स्वर्ण कलश स्थापित किए जा रहे
गौरतलब है कि राम मंदिर के शिखरों पर स्वर्ण कलश स्थापित किए जा रहे हैं. भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार, अब केवल दो लेयर पत्थरों का काम बाकी है. अनुमान है कि अप्रैल के अंत माह तक मंदिर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. इस बार रामलला का जन्मोत्सव पूर्ण निर्मित मंदिर में मनाया जाएगा, जो करोड़ों राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक क्षण होगा.
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर