लखनऊ: इस बार के महाकुंभ का गुणगान विश्वभर के लोग कर रहे हैं. इसी कड़ी में विश्व की पॉपुलर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में महाकुंभ का सफल भोजन प्रबंधन के पाठ्यक्रम में शामिल किया है. यहां पढ़ने वाले MBA स्टूडेंट्स को अब महाकुंभ के फूड मैनेजमेंट का पाठ पढ़ाकर उन्हें शिक्षित किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से महाकुंभ के फूड मैनेजमेंट पर केस स्टडी करने की शुरुआत की होने जा रही है. तो वहीं देश के IIT और IIM समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में भी महाकुंभ के प्रबंधन पर अलग-अलग विषयों की केस स्टडी तैयार की जा रही है. ये सभी शिक्षण संस्थान अपने पाठ्यक्रम में इसे शामिल करने की तैयारी कर रहे हैं. शिक्षण संस्थानों ने 1 अप्रैल को नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपनी शुरुआती रिपोर्ट का प्रजेंटेशन भी दिया.
मोहम्मद जावेद ने हिंदू मंदिरों को लेकर की अमर्यादित टिप्पणी, विहिप के नेताओं ने जताई नाराजगी, थाने में दी तहरीर