लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक का सबसे अधिक राजस्व अर्जित किया है. विभाग ने ₹52,297.08 करोड़ की कमाई की, जो पिछले वर्ष ₹45,570.47 करोड़ की तुलना में ₹6,726.61 करोड़ अधिक है. यह वृद्धि 14.76% की दर से हुई है, जो 2023-24 में 10.47% रही थी.
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विभाग ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया है. विभाग ने नकली शराब के उत्पादन पर भी प्रभावी अंकुश लगाया, जिससे अवैध शराब के सेवन से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि विभाग ने लगातार प्रयासों से यह सफलता प्राप्त की है, जबकि प्रमुख सचिव वीना कुमारी के मार्गदर्शन में योजनाओं का कार्यान्वयन हुआ. 2022-23 में ₹41,252.24 करोड़ का राजस्व था, जो 2023-24 में बढ़कर ₹45,570.47 करोड़ हो गया था.
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !