भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने स्पेस से लौटने के बाद मंगलवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सुनीता ने अपने साथी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर और निक हेग के साथ टेक्सास के जॉनसन स्पेस सेंटर में मीडिया से बात की.
पत्रकारों ने पूंछे सवाल
इस दौरान सुनीता विलियम्स से पत्रकारों ने कुछ सवाल पूंछे, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भारत अद्भुत है. हर बार जब हम हिमालय के ऊपर से गुजरे तब मेरे साथी बुच ने हिमालय की अविश्वसनीय तस्वीरें खीचीं. अंतरिक्ष से हिमालय का नजारा बहुत ही शानदार है.
भारत के बहुत सारे रंग- सुनीता विलियम्स
भारत के बहुत सारे रंग हैं. जब आप पूर्व से पश्चिम की तरफ जाते हैं, तो वहां के तटों पर मौजूद मछली पकड़ने वाली नावों का बेड़ा गुजरात और मुंबई के आने का संकेत देता है.
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पूरे भारत में बड़े शहरों से छोटे शहरों तक लाइट्स का नेटवर्क दिखता है, जो रात में अविश्वसनीय लगता है. दिन में हिमालय को देखना अद्भुत था. उन्होंने कहा- मैं निश्चित तौर पर अपने पिता के देश भारत आऊंगी. भारत महान देश और अद्भुत लोकतंत्र है.
यह भी पढें: लखनऊ में सुनीता विलियम्स के नाम पर होगी सड़क, नगर निगम की बैठक में लिया गया फैसला!
सपा सांसद रामजीलाल सुमन को मिला दलित संघठन का साथ, करणी सेना की चेतावनी पर कही ये बात !