मेरठ; ईद की नमाज के बाद आज सोमवार को एक ही समुदाय के दो लाेगाें में कहा-सुनी के बाद मारपीट हो गई. मारपीट में पथराव और फायरिंग हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह मामला सिवालखास कस्बे का है.
यह भी पढें: मेरठ: सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए पुलिस से भीड़े नमाजी, पेशेंट ले जा रही एम्बुलेंस फंसी जाम में