प्रतापगढ़: रानीगंज के दुर्गागंज में युवती की मौत के बाद हुए बवाल के मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है. उपनिरीक्षक अमित सिंह की तहरीर पर यह रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
घटना शुक्रवार को दुर्गागंज बाजार में हुई, जब युवती की रहस्यमयी मौत के बाद परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगाए और अस्पताल पर प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चार्ज किया, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई. आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने 200 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया है.