लखनऊ: रमजान के महीने में अपराधियों के नापाक मंसूबे उत्तर प्रदेश पुलिस पूरी तरह से नाकाम करने में मुस्तैद है. प्रतापगढ़ के कुंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने महावीर ढाबा के पास एक कंटेनर ट्रक से अवैध रूप से ले जाए जा रहे 30 गोवंशों को बरामद किया है. इस दौरान ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर अज्ञात वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया. सभी गोवंशों को सुरक्षित रूप से गौशाला भेजा गया है.
बलिया में भी दो गोवंश तस्करों से मुक्त कराए
रमजान के दौरान गौ तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. इसी तरह बलिया में भी पुलिस ने गौ तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है. यहाँ भरौली गोलम्बर के पास से एक पिकअप में दो गोवंश के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्यवाई मुखबिर की सूचना पर की है.
कुशीनगर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, दो तस्कर गिरफ्तार
इसी तरह कुशीनगर में शनिवार दोपहर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ कसया थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस चेकिंग के दौरान पिकअप सवार पशु तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक तस्कर के पैर में गोली लगी. पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान गोपालगंज, बिहार के बाबूद्दीन के रूप में और उसके साथी देवरिया निवसी तबरेज के रूप में हुई है.
उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, पिकअप वाहन, ₹8,170 नकद और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक पिकअप में पांच प्रतिबंधित पशु वध के लिए बिहार ले जाए जा रहे थे. घायल तस्कर का इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया जा रहा है. पूछताछ में तस्करों ने संगठित गिरोह की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें : लखनऊ: बछड़े का सिर काटकर कट्टरपंथियों ने हिंदू बाहुल्य इलाके में फेंका, नवरात्रि से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश