Chaitra Navratri 2025; 30 अप्रैल यानी की कल से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होगा. हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत महत्व होता है. इस दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की आराधना की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इसी दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्र के दौरान शुभ मुहूर्त में अखंड ज्योत और कलश स्थापना करने से मां भगवती प्रसन्न होती है और व्यक्ति पर अपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.
यह भी पढें: नवरात्रि के पावन पर्व पर बंद रहेंगी मीट की दुकानें, वाराणसी नगर निगम ने लिया बड़ा फैसला