नोएडा; प्रवर्तन निदेशालय ‘ईडी’ की टीम ने पोर्न साइट्स को कंटेंट उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. सुबदीगी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक दंपती के घर पर वीडियो शूट कराते तीन मॉडल को पकड़ा और बयान दर्ज किये.
दंपती साइप्रस की टेक्टनीउस लिमिटेड से जुड़कर नोएडा के स्टूडियो में वीडियो बनाते थे. जांच में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फंडिंग के साक्ष्य मिले हैं. उधर, एनसीआर के कई लोग पुलिस के निशाने पर हैं. पुलिस की जांच जारी है.