अलीगढ़: जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के नूरपुर में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान एक अस्पताल हॉस्पिटल में गर्भ के भ्रूण लिंग का परीक्षण होता पाया गया. इस मामले में मौके से 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया. अभी हाल ही में हरियाणा के करनाल और झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शामली में भी छापेमारी की कार्रवाई कर 3 आरोपियों को पकड़ा था.
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद उनके खिलाफ टप्पल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक टीम को अलीगढ़ में पिछले काफी समय से भ्रूण लिंग जांच होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद हरियाणा के अधिकारी अलीगढ़ पहुंचे और पुलिस के साथ अचानक हॉस्पिटल में ताबड़तोड़ छापेमारी की. टप्पल हरियाणा और यूपी का बॉर्डर है, ऐसे में हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग यहां आकर भ्रूण का लिंग परीक्षण करा रहे थे.
वहीं, इससे पहले शामली में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे के पास एक निजी अस्पताल में बुधवार को छापा मारा था. इस दौरान भ्रूण लिंग की जांच करते 3 आरोपियों को मौके पर पकड़ा गया था, जबकि एक मौके से फरार हो गया था. बताया जा रहा है कि ये आरोपी 35 से 40 हजार रुपए में भ्रूण लिंग की जांच करते थे. शामली के ACMO डॉ. अतुल बंसल ने बताया था कि सूचना मिल रही थी कि जलालाबाद के दिव्या पैरामेडिकल अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच की जा रही है. जांच के लिए अस्पताल के कर्मचारी ने 35 हजार रुपये लिए.
उन्होंने बताया कि टीम ने अस्पताल में छापा मारकर मौके से अदीब, रजनीश और अमित को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से 28 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई है. बाकी 7 हजार रुपए उन्होंने अन्य ग्राहक को दे दिए थे. मामले में शामिल चौथा कर्मचारी विजय टीम को चकमा देकर मौके से भाग निकला. उन्होंने बताया कि मरीजों की जांच का रिकॉर्ड नहीं मिला है. अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल की CCTV कैमरो की 15 दिन की CDR ली जा रही है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ जलालाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.