लखनऊ; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को लोक बंधु अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचकर फूड प्यजनिंग की वजह से बीमार 14 बच्चों का हाल जाना. सीएम ने एक-एक करके सभी बच्चों के पास जाकर उनसे बात की. इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन को बच्चों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. वहीं, लखनऊ के डीएम विशाख को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दस्त नहीं की जाएगी. मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
कब और कहां हुई घटना
बता दें कि बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक सरकारी आश्रय केंद्र में फूड प्वाइजनिंग की वजह से चार बच्चों की मौत हो गई थी. मरने वालों में दो बच्चियां शामिल हैं. जिनकी उम्र लगभग 12 से 17 साल के बीच है. इन दोनों बच्चों की मौत अलग-अलग अस्पतालों में हुई थी.
जिलाधिकारी ने जांच के लिए बनाई कमेटी
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कथित फूड प्वाइजनिंग की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित बच्चों से बातचीत किया. दोनों विभागों ने जांच के लिए खाने के सैंपल ले लिए हैं.
यह भी पढें: वाराणसी: नवरात्रि में मांस की सभी दुकाने होंगी बंद, नगर निगम उपाध्यक्ष नरसिंह दास बाबा ने दिया आदेश