मिर्जापुर: सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे. सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने BLJ ग्राउंड में मुख्यमंत्री का स्वागत किया. उसके बाद सीएम ने यूपी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदेमातरम’ और ‘मां विन्ध्यवासिनी की जय’ के उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरुआत. कहा- “सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मैं यहां आया हूं. आज मिर्जापुर को 501 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. ये जिला विकास की नई गाथा लिखेगा”. कहा- मिर्जापुर को जल्द पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा. यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी विकसित किया जाएगा. गंगा एक्सप्रेसवे का सर्वे कर मां विंध्यवासिनी धाम से जोड़ा जाएगा. उन्होंने एक्सप्रेस-वे को मिर्जापुर तक लाए जाने की भी बात कही. साथ ही सीएम योगी ने मिर्जापुर में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की भी घोषणा की,