मेरठ: पिछले साल की तरह इस बार भी जिला प्रसासन की ओर से सड़क पर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से ऐलान किया गया है कि अगर ईद-उल-फितर की नमाज सड़क पर अदा की जाएगी तो नमाज पढ़ने वाले सभी लोगों के खिलाफ इस बार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इतना ही नहीं आरोपितों के पासपोर्ट भी निरस्त किए जाएंगे. पिछले साल भी संभल में प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करने पर करीब 200 से अधिक लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी.
दरअसल, जिला प्रशासन का सख्त आदेश है कि इस बार ईद-उल-फितर की नमाज सड़कों पर अदा नही की जाएगी. अगर किसी ने प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ पुलिस ने सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. प्रशासन की ओर से ये भी कहा गया है कि FIR दर्ज करने साथ ही आरोपितों के पासपोर्ट भी निरस्त किए जाएंगे, ताकि वो मक्का मदीना की यात्रा न कर सकें. ऐसे में सभी को ईदगाहों के सामने सड़क पर नमाज अदा न करने को कहा गया है.
बता दें कि पिछले साल प्रशासनिक आदेशों का उल्लंघन करने पर करीब 200 से अधिक लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी. इस बार भी पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने का संदेश दिया है. पुलिस अधिकारियों ने इस बार भी मुस्लिम लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ता पाया गया तो उसका पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया जाएगा.
वहीं, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन के आदेशों का सख्ती से पालन करें. इस बार भी लोगों ने अगर जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेश का पालन नहीं किया तो पुलिस प्रसासन नियमों का उल्लंघन पर करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी. ऐसा इस लिए किया जा रहा है कि सड़क पर होने वाली नमाज के दौरान जाम लग जाता है. साथ ही पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हो जाती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने होने वाले संभावित विवादों को देखते हुए ये फैसला लिया है.