हाथरस: आरोपी प्रोफेसर रजनीश छात्राओं को परीक्षा में नंबर बढ़वाने और नौकरी दिलाना का झांसा देकर उनका यौन शोषण करता था. इसकी पुष्टि चार सदस्यीय जांच कमेटी ने भी किया है. इसका खुलासा कुछ पीड़ित छात्राओं ने पुलिस के अधिकारियों और राष्ट्रीय महिला आयोग को गोपनीय पत्र के साथ फोटो संलग्न कर किया था. मामला प्रकाश में आते ही BSA ने आरोपी प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया था. उसके बाद 7 दिनों से फरार चल रहे आऱोपी प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना हाथरस गेट पुलिस ने रेप सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में FIR दर्ज किया है.