मेरठ: जिले में 5 दिनों तक हनुमंत कथा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री मेरठ पहुंचे हैं. मेरठ में हनुमंत कथा की आज से शुरू होगी और 29 मार्च तक चलेगी. संभावना जताई जा रही है कि कथा में 5 राज्यों से करीब 15 लाख श्रद्धालु आएंगे. इस दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री यहां रुद्रावतार हनुमान के चरित्र और उनकी जीवन लीलाओं के प्रसंग श्रद्धालुओं को सुनाएंगे.
रोजाना पांच दिनों तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक हनुमंत कथा आयोजित की जाएगी. कथा को लेकर पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया है. पंडाल में करीब 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है. वहीं, पदाधिकारियों ने बताया कि 28 या 29 मार्च को कथा में सीएम योगी शामिल होने के लिए मेरठ आ सकते हैं. वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि वो जल्द ही ब्रज से हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे.